अगर तुम सारी जिंदगी के लिए किसी
को दोस्त रखना चाहते हो अपने दिल
मे कब्र बना लो ताकि तुम अपने दोस्त
की गलती दफन कर सको!
Happy Friendship Day
अपने दोस्त के लिए जान दे देना इतना मुश्किल नहीं है
जितना मुश्किल ऐसे दोस्त को ढूँढ़ना जिस पर जान दी जा सके।
Happy Friendship Day
कितने खुबसूरत हुआ करते थे,
दोस्ती के वो दिन,
के सिर्फ दो उंगलिया जुडने से,
दोस्ती फिर से शुरू हो जाती थी..
Happy Friendship Day
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता है
Happy Friendship Day
तेरी दोस्ती में हम जान ले और दे भी सकते हैं ..
तेरे एक इशारे पे कल को आज कर सकते हैं…
तेरे लिए हर गुम को ख़ुशियों में बदल सकते हैं…
Happy Friendship Day
रहे सलामत जिंदगी उनकी
जो ☺मेरी खुशी की फरियाद करते हैं!!!
ऐ खुदा✌उनकी ज़िंदगी खुशियों से भर दे
जो मुझे याद करने में अपना एक एक पल☝ ⏰बर्बाद करते हैं
Happy Friendship Day
रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी,
मंज़ूर है आँसू भी आखो में हमारी,
अगर आ जाये मुस्कान होंठ पे तुम्हारी
Happy Friendship Day
दोस्त चाहे कितना भी बुरा हो जाय
उससे दोस्ती मत तोड़ो क्योंकि पानी
चाहे कितना भी गंदा हो जाय आग
बुझाने के काम आता ही है!
Happy Friendship Day
ये बुलंदियाँ किस काम की दोस्तों
की इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जायें.
Happy Friendship Day
ज़माने बाद एक दवाखाने का रुख किया..
की तबियत नासाज़ सी जान पड़ रही थी
हकीम ने पर्चे पे कुछ उकेरी थी अपनी कलम से
पर्चा खोला तो कुछ पुराने कमीने से दोस्तों के नाम थे
Happy Friendship Day
उस Dost की Dosti पे कभी शक ना करना,
जो गर्लफ्रेंड से बात करते समय
एक इयरफोन तुम्हारे कान में लगा दे…
Happy Friendship Day
मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के भगवान बदल जाते हैं
एक मुराद ना पूरी होने पर
Happy Friendship Day
सलामत रहे तेरी-मेरी,
ये सुपर दोस्ती
अगर कोई आया बीच तो तोड़
देंगे उसकी बत्ती-सी
Happy Friendship Day
दोस्त को याद ना करें ऐसा कोई वक़्त नही,
रस्मो रिवाज़ दोस्ती के बीच कहीं आते नही,
एक दोस्त ही है जिसके बीच कोई परदा नही,
दोस्त की दोस्ती हक़ीकत है कोई सपना नही..
Happy Friendship Day
ज़िंदगी में बहुत से हैं Tension,
अच्छे वक़्त का करना हैं Selection,
ज़िंदगी भर का त्यार करना हैं Pension,
जब आप जैसे अच्छे Dosto का हो Composition…
तो life के निकल जाते हैं अच्छे Solutions..
Happy Friendship Day
जिंदगी में कुछ दोस्त Close बन गये,
कोई दिल में तो कोई आँखों में बस गये,
कुछ दोस्त अहिस्ता से बिछड़ते चले गये
पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये,
Happy Friendship Day
हम वो नहीं जो तुम्हें गम में छोड़ देंगे
हम वो नहीं जो तुझसे नाता तोड़ देंगे
हम तो वो हैं
अगर तेरी सांसें बंद हो जाए
तो अपनी सांसें जोड़ देंगे।
Happy Friendship Day
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोता देखकर !!
Happy Friendship Day
दोस्ती वो नहीं जिसमे एक दूसरे से
पर्दा हो
बल्कि…
दोस्ती वो है
जिसमे पारदर्शिता हो
Happy Friendship Day
मामूली ही थे हम तो किसी कोयले की तरह,
मिले दोस्त ऐसे की जिनकी दोस्ती ने हीरा बना दिया…
Happy Friendship Day
मित्रता करने में धीमे रहिये, पर जब
कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और
उस पर स्थिर रहिये.
Happy Friendship Day
क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्युँ गम को बांट लेते है दोस्त,
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा,
फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
Happy Friendship Day
कोई इतना चाहे तो बताना..,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
Happy Friendship Day
तूने कदर ना कि मेरी दोस्ती कि
तुने दिल को हर बार दुखाया है
फिर भी ना जाने क्यों
इस दिल ने दुआ में
हर बार तेरे लिए हाथ उठाया है!!
Happy Friendship Day
कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है,
पर मैं बेईमान नहीं।
मैं सबको अपना मानता हूँ,
सोचता फायदा या नुकसान नहीं।
एक शौक है ख़ामोशी से जीने का,
कोई और मुझमें गुमान नहीं।
छोड़ दूँ बुरे वक़्त में दोस्तों का साथ,
वैसा तो मैं इंसान नहीं।
Happy Friendship Day
बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको
Happy Friendship Day
कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा
न जाने कौन दोस्त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में
Happy Friendship Day
दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का…,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोहफा हैं खुदा का.
Happy Friendship Day
जैसे पानी के बिना जी नहीं सकते
वैसे ही स्कूटर के बिना कहीं जा नहीं सकते।
हाल ये हो गया है यारो
जैसे क्रिकेट में योर्कर के बिना विकेट ले नहीं सकते
वैसे ही लाईफ में दोस्तों के बिना जी नहीं सकते
Happy Friendship Day
दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज।
कृष्ण के आलावा कोन-सी दौलत थी सुदामा के पास।
Happy Friendship Day
TATA के पास कारों की
और
मेरे पास जिगरी यारों की
कोई कमी नही है..!!
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं…
Happy Friendship Day
दौर-ए-गर्दिश में भी,
जीने का मज़ा देते है…
चंद दोस्त हैं जो वीरानों में भी,
महफ़िल सजा देते है…
सुनाई देती है अपनी हंसी,
उनकी बातों में…
दोस्त भी अक्सर,
जीने की वजह देते हैं…
Happy Friendship Day
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है
Happy Friendship Day
दोस्ती में कोई नफ़रत नहीं…..
दोस्ती में कोई शिकायत नहीं..
दोस्ती तो दोस्तों का साथ हैं,
इसमें किसी तीसरे की जरुरत नहीं.
Happy Friendship Day
दोस्तों से कभी खफा नहीं होते
यूं ही किसी पर फिदा नहीं होते
गर्लफ्रेण्ड से ज्यादा खयाल रखना पड़ता है दोस्तों का
क्योकि दोस्त कभी बेवफा नहीं होते।
Happy Friendship Day
दोस्ती तो सिर्फ इत्तफाक है
ये तो दिलों की मुलाकात है
दोस्ती नहीं देखती दिन है या रात है
इसमें तो डेरीमिल्क की मिठास..
और पानीपूरी सी तिखास है।
Happy Friendship Day
मेरे दोस्त…
छोटी सी बात पर
नाराज़ मत होना,
भूल हो जाए तो माफ़ कर देना.
नाराज़ तब होना
जब रिश्ता तोड़ देंगे,
क्यूँ की ऐसा तब होगा
जब हम दुनिया छोड़ देंगे
Happy Friendship Day
“दोस्ती” ऊपर वाले ने हमें दी हैं..
इसीलिये हम “दोस्ती” को खुदा कहते हैं..
Happy Friendship Day
कामयाबी हौसले से मिलती है,
और हौसला दोस्तों से बढ़ता है,
और दोस्त भाग्य से मिलते हैं,
और भाग्य आदमी खुद बनाता है।
Happy Friendship Day
तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।
Happy Friendship Day
दोस्ती में तो दोस्त-दोस्त का खुदा होता है…, दोस्ती का अहसास तब होता है जब दोस्त-दोस्त से जुदा होता है।
Happy Friendship Day
वफ़ा करके जो दिलो में
बसते है खुदा क़सम ऐसे
दोस्तों पे हम
दिलो-जा से मरते है
Happy Friendship Day
आ गए आज लो हम आपकी पनाहों में
हाथ उठाकर जो आज हमने एक दुआ माँगी,
सभी दोस्तों ने भर लिया रहमतों की बाहों में
Happy Friendship Day
ना समझो आप इसे नादानी मेरे मन की,
❤कुछ रिश्ते खुदा खुद से ही बनाता है
जिन रिश्तों में खुदा खुद ही बसता है
उन रिश्तों को दोस्ती के नाम पर इस धरती पे लाता है
Happy Friendship Day
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही..
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो..
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही..
Happy Friendship Day
ऐ बारिश जरा थम के बरस…
जब मेरा यार आए तो जम के बरस।
पहले न बरस कि वो आ न सके…
फिर इतना बरस कि वो जा न सके।
Happy Friendship Day
दोस्ती को जोड़ने के लियें
ज़रूरत नहीं धन दौलत की..
ये तो बस निखर जाती हैं
सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से..
Happy Friendship Day
फ्रेंडशिप एक नेटवर्क की तरह है जिसे जरूरत होती है
नो रिचार्ज, नो रोमिंग, नो वैलिडिटी,
नो एक्टिवेशन, नो सिग्नल प्रॉब्लम,
बस अपना दिल स्विच ऑफ न करें
Happy Friendship Day
जिंदगी हमे कई बेहतरीन दोस्त दे सकती लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन जिंदगी दे सकते है
Happy Friendship Day
दोस्त नया हो तो प्यारा होता है…
दोस्त सच्चा हो तो ज्यादा प्यारा होता है…
Happy Friendship Day
हमारे लिए वही #दोस्त सबसे खास होता है…
जिसके बारे में घर वाले बोलते है,
इसके साथ दोबारा दिखा तो तेरी #टांगे तोड़ देंगे
Happy Friendship Day
तेरे बारे में सोचा तो मुझे एक ख्याल आया
तुझे मैंने दोस्त बना के ज़िन्दगी में क्या पाया
बाकी बातों को तो तू मार गोली
पहले ये बता तूने पड़ोस वाली आइटम को कैसे पटाया
Happy Friendship Day
ज़िंदगी में बहुत मुश्किले हैं, पर हर कोई सहारा नहीं देता
ज़िंदगी में बहुत दोस्त हैं, पर हर कोई ख़ास नहीं होता
पर जब से आप जैसा दोस्त मिला हैं, मेरे सारे ग़मों को किनारा मिल गया हैं,
Happy Friendship Day
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें…
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी।
Happy Friendship Day
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में
नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा
रहे हों.
Happy Friendship Day