बाज़ आ जाओ ए खामोशियो, बरसों से लफ्ज़ ए सैलाब क़ैद है मेरे लबों में शुभ रात्रि Good Night!!
बाज़ आ जाओ ए खामोशियो Good Night Quotes Leave a comment 475 Views बाज़ आ जाओ ए खामोशियो, बरसों से लफ्ज़ ए सैलाब क़ैद है मेरे लबों मेंशुभ रात्रि Good Night!! CommentRelated Postsसाहिल पर बैठकर लहर देखते रहे कब बदलेगी उनकी नजर यह देखते रहेएक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है, बस पलकों का परदा गिरा लीजिएवो मौत भी बड़ी हसीन होगीहमसे खेलती रही दुनिया ताश के पत्तो की तरहमैं ठीक हूँ, तुम मेरे दर्द की फ़िक्र मत करनातेरे बिना कैसे मेरी गुजरेंगी ये रातेंकैसे लफ्जों में बयां करूँ मैं खूबसूरती तुम्हारीआंख खोलू तो तेरा ख्याल मेरे कान्हाखामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाबनींद आती नहीं और रात गुज़र जाती हैआसमान का चाँद तेरी बाहों में होकभी साथ बैठो… तो बयां दर्द भी होसोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ हैनहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरामैं मोहब्बत से इस्तीफा मरते दम तक नहीं दूंगा