Philosophical QuotesRajneesh Osho
जिंदगी दोगे जिंदगी मिलेगी
वही मिलेगा जो दोगे, जिंदगी दोगे, जिंदगी मिलेगी जिंदगी लोगे, जिंदगी छिन जाएगी जगत प्रतिध्वनि करता है। गीत गाओ, चारों तरफ से गीत तुम पर बरस जाएंगे। गालियां दो, चारों तरफ से गालियां तुम पर बरस जाएंगी। जो चाहो लो मगर शर्त यही है की वही दोगे तो मिलेगा जगत प्रतिदान है, तुम दान करो, जगत प्रतिदान है हज़ार गुना होकर लौट आता है सब।